गुना। निकटस्थ ग्राम पगारा डीपी के अंतर्गत आने वाले गांव बरखेड़ा गिर्द में बिजली आपूर्ति में लगातार बाधाएं आने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती के चलते पंप फीडर की सप्लाई बाधित हो रही है। फल स्वरुप किसान खेतों को पानी नहीं दे पा रहे हैं। बरखेड़ा गिर्द के ग्रामीणों ने कहा है, इस अव्यवस्था से यहां आक्रोश बढ़ रहा है। बरखेड़ा गिर्द सब स्टेशन से निकलने वाले सारे पंप फीडर की लाइनें पुरानी हैं। तार नीचे लटक रहे हैं, फल स्वरुप खेतों में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लगता है विद्युत वितरण कंपनी को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। अभी एक महीने से पंप फीडरों के तार बदले जा रहे हैं। ठेकेदार द्वारा पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप ग्रामीणों की ओर से लगाए जा रहे हैं। अरोप तो यह भी हैं कि नई लाइनों के तार उतार कर दूसरी पर चढ़ाए जा रहे हैं। जबकि पुरानी लाइन का काम नहीं कर रहे। नाम नहीं बताने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कंपनी से मिली भगत करके ठेकेदार के लोग लाइन के तार उतार उतार कर खंभे भी बेच देते हैं। रात को जब बरखेड़ा गिर्द के ग्रामीणों ने पगारा डीसी के असिस्टेंट इंजीनियर से मुलाकात की और उनसे बेमतलब कटौती की शिकायत की। इस पर उनके द्वारा कटौती कम करने का आश्वासन दिया गया है।#MPEB #Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut vitran company #light #farming #farmer #water supply #electric #electricity #electric supply #Guna #pagaara #Kisan
0 टिप्पणियाँ