इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी में हुए नगर अन्नकूट महोत्सव की चर्चा पूरे नर्मदा अंचल में गूंज रही है। पन्द्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अन्नकूट का प्रसाद जितना चाहा उतना प्राप्त किया। 4 घंटे तक चले अन्नकूट महोत्सव में इटारसी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालुओं ने भी भोजन प्रसादी प्राप्त की। पूरे नर्मदा अंचल में श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी का अन्नकूट सर्वाधिक चर्चा में रहता है ।बुजुर्ग द्वारिका प्रसाद मालवीय ने कहा कि इतने सम्मान के साथ बिना किसी परेशानी के हमें भरपूर भरपेट प्रसाद मिला और घर ले जाने के लिए डिब्बे में भी प्रसाद दिया गया। श्रीमती सुमित्रा यादव बोली की हम हर साल दुर्गा नवग्रह मंदिर आते हैं और भरपेट प्रसाद मिलता है घर भी ले जाते हैं। यहां का प्रसाद बहुत स्वादिष्ट होता हैम सरवन चौधरी का कहना था कि हमारे गांव तक समय पर प्रसाद पहुंच जाता है और सम्मान के साथ दिया जाता है। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी के अनुकू महोत्सव की चर्चा हर किसी की जुबान पर है। यह अन्नकूट महोत्सव श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जाता है। प्रसाद प्रत्येक व्यक्ति को दिया जाता है। नगर अन्नकूट को हुए 3 दिन हो चुके हैं। परंतु अभी भी अन्नकूट महोत्सव के आयोजन की प्रशंसा निरंतर जारी है।
#Itarsi #Narmada #navgrah Mandir #annkut #Sumitra Mahajan #
0 टिप्पणियाँ