दतिया। कांग्रेस के जिला महामंत्री अमरीश वाल्मीकि ने पार्टी जनों को सूचित किया है कि बिधानसभा के संघर्ष के साथी पूर्व बिधायक आदरणीय राजेंद्र भारती जी के संघर्षसील कारकर्ता से विनर्म निवेदन है कि चुनाब की बोटिंग समाप्त हुई है, अपना संघर्ष नही। आज असली संघर्ष पोलीटेक्नीक कॉलेज पर है जहा पर avm रखी हुई है। असली संघर्ष बही है। लेकिन आज सिर्फ कुछ गिने चुने लोग ही इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं और बो लोग दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं जो नेता जी के दाये बाये 24 घन्टे घूमते रहते हैं। जो नेता जी के कान में सलाह,देते रहते हैं आज बो पोलो टेक्नीक पर नजर नहीं आ रहे हैं ।
अमरीश वाल्मीकि ने सवाल उठाया है कि ऐसा क्या है जो पास बनबाने के बाद भी कांग्रेसी घर पर बेठे है या जो जिम्मेदार हैं उन्होने पास नही बनबाया है। क्या उन्हे आज भी कही ना कही भय, डर सता रहा है।अगर ऐसा है तो सब डर भय निकाल दो और अपने अपने पास लेकर चले आओ । बहुत बढ़ा लीये नम्बर अगल बगल में रहकर काना फूसि करके।
बाड़े ऑर कार्यालय से बाहर निकलो पोलॉटेक्नीक कॉलेज पहुचो। Avm आपका इन्तजार कर रही है
#datiya #Narottam Mishra #Rajendra Bharati #avdhesh Nayak #BJP #Congress #election #EVM
0 टिप्पणियाँ