230 विधान सभाओं में जनसंपर्क
22 रैलियां, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,
पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, महासचिव प्रियंका गांधी जी करेंगी
70 रैली श्री कमलनाथ जी करेंगे, 60 रैली दिग्विजय सिंह जी करेंगे, 30 रैली रणदीप सिंह सुरजेवाला जी करेंगे
भोपाल, 2 नवम्बर, 2023
▪️कांग्रेस का महाजनसंपर्क अभियान-150 प्लस का लक्ष्य महान
▪️अब करेंगे 150 पार, आ रही है कांग्रेस सरकार
▪️230 विधान सभाओं में जनसंपर्क
▪️22 रैली कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी,
महासचिव प्रियंका गांधी जी करेंगे
▪️70 रैली श्री कमलनाथ जी करेंगे, 60 रैली दिग्विजय सिंह जी
करेंगे, 30 रैली रणदीप सिंह सुरजेवाला जी करेंगे
महाजनसंपर्क अभियान-150 का लक्ष्य महान:-
कांग्रेस पार्टी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में मप्र में महाजीत की ओर कदम बढ़ा रही है, 150 प्लस सीटें जीतकर आ रही है।
कांग्रेस पार्टी के सर्वाेच्च नेतृत्व से लेकर सदावंदनीय कार्यकताओं ने यह संकल्प लिया है कि महाजनसंपर्क अभियान चलाकर अगले 15 दिनों में 230 विधानसभा सीटों तक पहुंचेंगे।
शिवराज जी के जंगलराज से त्रस्त, कांग्रेस के वचन पर भरोसा करके मध्यप्रदेश की देव तुल्य जनता ने हमें प्रचंड बहुमत देने के लिए कमर कस ली है
कई मायनों में ये चुनाव प्रदेश के आमजन बनाम भाजपा की 18 साल की नाकामियों के बीच है।
जनहित से सरोकार-मजबूत सरकार: प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी के लिए 150 से अधिक सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है। ताकि कांग्रेस पार्टी जनसरोकार के प्रमुख वचनों को निभा सके और दृढ़ता से मजबूत सरकार चला सके। यह चुनाव 18 साल की नाकामियां बनाम कांग्रेस की ग्यारंटियों के बीच भी है।
बढ़ाईये हाथ-फिर कमलनाथ
कांग्रेस के महाजनसंपर्क अभियान से हम अपने वचनपत्र और संदेश को एक एक व्यक्ति तक पहुँचायेंगे। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का प्रचार हम फ्रंटफुट पर कर रहे हैं-हम ना सिर्फ़ शिवराज जी के 18 साल के कुशासन का पर्दाफ़ाश कर रहे हैं, बल्कि उससे भी ज्यादा प्रखरता और प्रमुखता से मध्यप्रदेश के लिये अपनी प्रतिबद्धता और अपने वचन को लेकर जनता के बीच फ्रंट फुट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
मप्र की विभिन्न विधानसभाओं में कांग्रेस नेतृत्व का दौरा कार्यक्रम
4 नवम्बर,2023: कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लीकार्जुन खरगे जी कटंगी और शाहपुरा
5 नवम्बर,2023: महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी कुक्षी और इंदौर-5
7 नवम्बर,2023: कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लीकार्जुन खरगे जी उज्जैन और ग्वालियर पूर्व
8 नवम्बर,2023: महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी सांवेर और खातेगाँव
9 नवम्बर,2023: महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी रीवा
9 नवम्बर,2023: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी नई सराय, अशोक नगर
चंदेरी, जबलपुर ईस्ट, जबलपुर वेस्ट में पदयात्रा
10 नवम्बर,2023: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी सतना
13 नवम्बर,2023: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी टिमरनी, उदयपुरा और
इक़बाल नगर, भोपाल पदयात्रा।
14 नवम्बर,2023: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी विदिशा, राजनगर, खजुराहो
15 नवम्बर,2023: महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी दतिया
15 नवम्बर,2023: कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लीकार्जुन खरगे जी आमला (बेतूल)
वहीं 70 रैलियां मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी करेंगे, 60 रैलियां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी करेंगे, 30 रैलियां मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी करेंगे,
इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश कांग्रेस के हमारे वरिष्ठ नेता श्री अरुण यादव, श्री सुरेश पचौरी, श्री जीतू पटवारी, श्री कमलेश्वर पटेल, श्री अजय सिंह राहुल, श्री कांतिलाल भूरिया, श्री उमंग सिंगार, श्री ओंकार मारकम, श्रीमती विजयलक्ष्मी साधो, श्री सज्जन वर्मा भी विधान सभा क्षेत्रों में जनसंपर्क और रैली करेंगे।
यह व्यापक महाजनसंपर्क अभियान प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा।
0 टिप्पणियाँ