भोपाल। प्रदेश को लंबे समय बाद मिल सकती है महिला मुख्य सचिव 1987 बैच की आईएएस अधिकारी वीरा राणा जिनका सेवा काल 31 मार्च 2024 तक है । मुख्य सचिव के रूप में चुनाव आयोग नियुक्ति के लिए अपनी सहमति दे सकता है।
आपको बता दें कि शिवराज सरकार इकबाल सिंह बैस को दो बार सेवा काल में 6-6 माह की वृद्धि कर चुकी । इकबाल सिंह बैस का दूसरी सेवा वृद्धि का समय 30 नवंबर को खत्म होने जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देश पर 1 दिसंबर को नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की कवायत शुरू हो गई है।
हांलाकि मुख्य सचिव की नियुक्ति मुख्यमंत्री की सलाह पर की जाती है। लेकिन चुनाव परिणाम आने और नई सरकार के शपथ लेने में दो सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में किसी सीनियर आईएएस को मुख्य सचिव का प्रभार दिया जा सकता है।
#Veera Rana #IAS #chief secretary #Madhya Pradesh #MP government #VL Kanta Rao #Iqbal Singh bais #election officer
0 टिप्पणियाँ