Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

हरिजन बस्ती के रहवासी कीचड़ में रहने को मजबूर ।

पिपरई । ग्राम पंचायत गरेंठी की हरिजन बस्ती में पिछले 3 साल से इस तरह कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर हैं। गांव के ही ग्राम पंच राजेंद्र सिंह सोलंकी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम काफी दिनों से देख रहे हैं कि आप परेशान हो रहे हो। जनपद सीओ और सरपंच से बात कर बताया जाएगा और  आपकी सड़क सीसी डलवाई जाएगी ।       हम गरीब बस्ती हरिजनों के घरों के सामने ना तो फर्श है, ना सफाई है। गंदा पानी घरों आगे गलियों में भरा है, जिससे मच्छर पैदा हो रहे हैं। हरिजन बस्ती वाले मच्छर के काटने से बीमार भी हुए हैं । बूढ़े और बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी का 3 साल से सामना करना पड़ रहा है। हम गरीबों को राम भरोसे ही छोड़ दिया गया है। मात्र 50 फीट रास्ते में कीचड़ है। यहां रास्ते में एक से दो फीट गहरे गड्डे हैं । इस समस्या से हमे मुक्त कराकर सीसी सड़क बनाई जाय ।
#Ashok Nagar #piprai #road #slum #gram Panchayat #rural development #CC road #water #schedule caste #old man #child 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ