इटारसी। नगर के संपन्न व धनाढ्य परिवार के लोग जुआ खेलते गिरफ्तार हुए। रविवार रात करीब 10.45 बजे पथरौटा पुलिस ने शरददेव के जंगल से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से 35 हजार रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए गए। गिरफ्तार सभी लोग इटारसी के रहने वाले हैं, जो रात में जुआ खेलने शरददेव के जंगल में आए थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक रात 10.45 बजे सूचना मिली कि शरददेव बाबा मंदिर रोड किनारे एक खुले टप्पर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पथरौटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुआ की फड़ पर घेराबंदी की। मौके से सोनू पिता ज्ञानचंद जैन, विकास पिता श्यामसुंदर अग्रवाल, अप्पू उर्फ सौरभ पिता जुगलकिशोर अग्रवाल, दुर्गेश पिता सुंदरलाल प्रजापति, पंकज पिता रामगोपाल माहेश्वरी, रंजीत पिता घनश्याम चौरे, आशीष पिता गोविंद्र अग्रवाल, अजय पिता गेमीचंद जैन सभी निवासी इटारसी को गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ