उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम को 5 साल की माही खेलते खेलते ट्यूबवेल के उसे गड्ढे में जा गिरी जो खेत के बीच खुला पड़ा था। सूचना मिलते ही सरकार हरकत में आई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम सक्रिय हुई तथा उन्होंने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में बच्ची को गंभीर हालत में बाहर निकाल लिया। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल की ओर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई।
डॉक्टरों का कहना है कि गले में सूजन आ जाने से उसे सांस लेने में परेशानी आ रही थी। संभवत इसी कारण माही जिंदगी से हार गई। बच्ची की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं दुखी परिवार के साथ खड़ा हुआ हूं। उन्होंने मृतका के परिजनों को चार लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा भी की है।
0 टिप्पणियाँ