गुना। पालिका परिषद एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज प्रात: है 7:30 बजे से गुना नगर के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी मुहिम प्रारंभ की गई, इस दौरान तहसीलदार श्री जी एस बेरवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव के साथ नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा सदर बाजार एवं प्रकाश टॉकीज गली में मार्किंग की गई तथा दुकानदारों से मार्किंग की हद में अपना व्यापार करने का अनुरोध किया गया। इससे पूर्व बिगत दिन कोतवाली गली में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई एवं अवैध निर्माणों को तोड़ा गया।
0 टिप्पणियाँ