Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सतपुड़ा भवन में आग लगने के बाद मंत्रालय में फायर ड्रिल आयोजित

सुरक्षा दस्तों ने भी अपनी तैयारियों का किया प्रदर्शन


शब्‍दघोष, भोपाल: सतपुड़ा भवन में आग लगने के बाद, मंत्रालय में सुरक्षा दस्तों की मौजूदगी में फायर व इवेक्यूशन ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल के दौरान मंत्रालय कर्मचारियों ने आग लगने पर उसे काबू करने और संयम बनाए रखने की सीख ली।


मंत्रालय के तीनों भवनों, परिसर की सुरक्षा और मंत्रालयीन अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए मंत्रालय परिसर के मेनगेट पर फायर ड्रिल और व इवेक्यूशन ड्रिल का आयोजन बुधवार को किया गया। इस मौके पर मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी और सहायक पुलिस आयुक्त भी मौजूद रहे।


सतपुड़ा भवन में फिर आग लगने के बाद, इसे दमकलों के माध्यम से काबू किया गया। आग उसी फ्लोर के दफ्तर में लगी थी, जिसमें जुलाई 2023 में लगी आग को काबू करने में 16 घंटे का समय लगा था।



#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #भोपाल #satpura #mantralaya

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ