शब्दघोष, भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय कार्यालय मंत्री डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने आचार्य विद्यासागर जी के निधन को एक युग का अंत बताया है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि उनके देहांत से केवल भारतीय जनता पार्टी ही नहीं अपितु उसके द्वारा शासित सभी सरकारें दुखी हैं।
डॉ राघवेंद्र शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अथवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हों, या फिर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अथवा भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी, सभी ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। क्योंकि हम सब की आस्था आचार्य विद्यासागर जी के श्री चरणों में रही है। अतः हम सब उनके निधन से स्वयं को व्यक्तिगत रूप से आहत महसूस कर रहे हैं। डॉ राघवेंद्र शर्मा कहते हैं कि मध्य प्रदेश को उनका असीम स्नेह मिला और उन्होंने अपना अधिकांश समय मध्य प्रदेश में ही व्यतीत किया, यह हमारा और इस प्रदेश का सौभाग्य है। अतः उनके चले जाने से ऐसा प्रतीत होता है जैसे हमारे प्रदेश के आध्यात्मिक अभिभावक हमसे बिछड़ गये हैं। डॉ राघवेंद्र शर्मा ने आचार्य विद्यासागर जी के निधन पर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके द्वारा स्थापित धर्म और नैतिकता के मार्ग युगों युगों तक हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
#Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #BJP # राघवेंद्र शर्मा #विद्यासागर
0 टिप्पणियाँ