Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्राह्मण समाज ने मंत्री एदल सिंह कंसाना का किया भव्य स्वागत

आधी किलो चांदी का मुकुट और दस किलो फूलों का हार पहनाकर किया गया अभिनंदन


शब्‍दघोष,भोपाल: मुरैना। सुमावली विधानसभा क्षेत्र के उप्रेती ब्राह्मण समाज ने गुरुवार को त्रिवेणी गार्डन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मध्यप्रदेश प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंसाना को लगभग आधी किलो चांदी का मुकुट एवं दस किलो फूलों का हार पहनाकर कर भावभीना स्वागत कर नागरिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी मथुरा प्रसाद उप्रेती के नेतृत्व में किया गया था। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी रामबटोई उप्रेती, प्रभु दयाल उप्रेती, वासुदेव उप्रेती, बालमुकुंद उप्रेती, रामगोविन्द उप्रेती, रामप्रकाश उप्रेती, बनवारी लाल भाजपा कोषाध्यक्ष सुमावली, संतोष कुमार समाज सेवी सुमावली, शैलेन्र्द नत्थीलाल उप्रेती, अनिल उप्रेती सुमावली, रामतीरथ उप्रेती, अशोक उप्रेती, प्रदीप कुमार शर्मा, रामप्रकाश उप्रेती, रमेश चंद्र उप्रेती, दिनेश उप्रेती, रामभजन उप्रेती, दीनानाथ उप्रेती, रामकिशन उप्रेती, रघुवीर उप्रेती, रामवीर उप्रेती, नत्थीलाल उप्रेती, भागीरथ  उप्रेती, रामेश्वर दयाल उप्रेती, वृषभान उप्रेती, कमलेश उप्रेती, हीरालाल उप्रेती, आशाराम उप्रेती, मंगल उप्रेती, नत्थीलाल उप्रेती, रामदास उप्रेती, राजेन्द्र प्रसाद उप्रेती, भागीरथ, बृषभान, हीरालाल, कमलेश, आशाराम मंगल आदि उप्रेती बिप्र बंधु विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री जी ने समाज को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा  खेती को लाभ का धंधा बनाने और जैविक कृषि को बढ़ावा देने को कहा। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप कुमार शर्मा सुमावली ने किया।



#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #politics 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ