Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

खजराना क्षेत्र में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानों के बाहर से अवैध निर्माण हटाया गया

दुकानों के बाहर चार से सात फीट तक का अतिक्रमण



शब्‍दघोष, इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर नगर निगम की रिमूवल गैंग ने गुरुवार को खजराना क्षेत्र में किए गए कब्जों को हटाया। नाहरशाह वली दरगाह के पास की मुख्य सड़क की दोनों ओर की दुकानों के बाहर चार से लेकर सात फीट तक का अतिक्रमण किया गया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अतिक्रमण के कारण मार्ग पर यातायात में बाधा आ रही थी और इसके चलते नगर निगम ने इसे हटाने का निर्णय लिया। इसके लिए नगर निगम की रिमूवल गैंग ने खजराना क्षेत्र की ओर रुख किया और कब्जों को हटाने का कार्रवाई किया।

रिमूवल गैंग की टीम ने 200 से ज्यादा शेड, अेटले, और कब्जे हटाए। यह कार्रवाई तीन घंटे तक चली और व्यापारी विरोध करने के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस के सख्ती के कारण मुहिम नहीं रुकी।

मुख्य तौर पर मुस्लिमबहुल्य क्षेत्र बबंई बाजार के बाद, खजराना क्षेत्र में कब्जों की निवारण के लिए नगर निगम की टीम पहुंची थी। यह निवारण कार्रवाई के दौरान व्यापारी विरोध करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और कार्रवाई को सफलता से पूरा किया गया।


#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #indore #cleancity #bulldozer

#municipal 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ