कस्तूरबा बाई गांधी की जयंती पर विख्यात गांधीवादी
मुरैना/जौरा। आजादी की लड़ाई में श्रीमती कस्तूरबा बाई का अहम योगदान रहा। यह बात महात्मा गांधी सेवा आश्रम में कस्तूरबा बाई गांधी की जयंती पर विख्यात गांधीवादी पीवी राजगोपालन ने कही। दिनांक 22 फरवरी को महात्मा गांधी सेवा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गांधीवादियों ने सर्वप्रथम कस्तूरबा बाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पीवी राजगोपालन राजू भाई ने कहा कि निश्चित रूप से कस्तूरबाबाई गांधी का आजादी की लड़ाई में विशेष योगदान रहा। उस जमाने में महिलाओं को घरों से निकलने पर पाबंदियां रहती थी फिर भी महात्मा गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई में जो योगदान कस्तूरबा ने दिया उसके लिए हम सभी उन्हें आज भी नमन करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र, महात्मा गांधी सेवा आश्रम के सचिव डॉ. रन सिंह परमार, नगर पालिका अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी, वरिष्ठ समाज सेवी प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, डोंगर शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट दिनेश सिंह सिकरवार सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने उद्बोधन में आजादी की लड़ाई में कस्तूरबा बाई के योगदान पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राकेश दीक्षित, बृजेश शर्मा, मनोज जैन, रेनू गुप्ता, कैलाश पाराशर, राजकली देवी, जय सिंह यादव, दिलीप जैन, अंजली राजपूत, विकास अरोड़ा, उमंग श्रीधर, कीर्ति चौहान, अनामिका पाराशर, हरिओम जाटव, कमलेश जाटव, मेवा सहरिया, उदयभान सिंह परिहार, मुनेश जाटव, लाखन सिंह सिकरवार सहित काफी संख्या में गांधीवादी विचारक भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ