महिला दिवस पर भोपाल में अनोखा आयोजन
महत्वपूर्ण खबर - प्रदेश में अब नहीं होंगी सरकारी संपत्तियों की नीलामी!
पीएम मोदी ने हाल ही में 'मामन की बात' एपिसोड में इस आयोजन का उल्लेख किया और साथ ही कई राज्यों की ड्रोन दीदियों से बातचीत की। इस आयोजन के अंतर्गत 89 ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में डीजीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन से प्रशिक्षण दिया गया है।
इस मौके पर पीएम मोदी वर्चुअल शामिल होंगे और महिलाओं के साथ वार्ता भी करेंगे। 'नमो दीदी नमो' योजना के तहत इस आयोजन का आयोजन हुआ है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है।
#Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #Women'sDay #महिलादिवस
#drones #PM #narendramodi #
0 टिप्पणियाँ