Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

102 महिलाएं उड़ाएंगी ड्रोन, पीएम मोदी होंगे वर्चुअल शामिल

महिला दिवस पर भोपाल में अनोखा आयोजन



शब्‍दघोष,भोपाल: महिला दिवस के अवसर पर भोपाल में एक अनोखा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ड्रोन दीदी के तहत 102 महिलाएं ड्रोन उड़ाकर क्षमता का प्रदर्शन करेंगी। इस आयोजन में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से 89 महिलाएं शामिल होंगी, जो अंतरराष्ट्रीय महिलाएं दिवस को ध्यान में रखते हुए इस उनीक संदर्भ में भाग लेंगी।

महत्‍वपूर्ण खबर - प्रदेश में अब नहीं होंगी सरकारी संपत्तियों की नीलामी!

पीएम मोदी ने हाल ही में 'मामन की बात' एपिसोड में इस आयोजन का उल्लेख किया और साथ ही कई राज्यों की ड्रोन दीदियों से बातचीत की। इस आयोजन के अंतर्गत 89 ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में डीजीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन से प्रशिक्षण दिया गया है।


इस मौके पर पीएम मोदी वर्चुअल शामिल होंगे और महिलाओं के साथ वार्ता भी करेंगे। 'नमो दीदी नमो' योजना के तहत इस आयोजन का आयोजन हुआ है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है।




#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal  #Women'sDay #महिलादिवस

#drones #PM #narendramodi #


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ