Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

1-2 मार्च को फिर बारिश का अनुमान, फरवरी में 9 साल बाद हुई सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भोपाल में बारिश की संभावना; फरवरी में अनौपचारिक रिकॉर्ड बनाते हुए हुई 15 मिमी बारिश

शब्‍दघोष, भोपाल:फरवरी महीने में हुई सबसे ज्यादा बारिश के बाद मौसम विभाग ने आगामी दिनों में फिर से बारिश की संभावना बताई है। मंगलवार को यहां 15 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि अनौपचारिक रूप से 9 साल के बाद सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 फरवरी और 1 मार्च को दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं, जिनका असर भोपाल में भी दिखाई देगा। इसके बाद, 28 मार्च से 2 अप्रैल के बीच भोपाल में मौसम में बदलाव होने का अनुमान है।

महत्‍वपूर्ण खबर - Paytm के ऑपरेशन फील्ड मैनेजर ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

गत 9 सालों से बारिश की कमी रही थी, लेकिन इस बार फरवरी महीने में हुई 15 मिमी बारिश के साथ इस रिकॉर्ड को टूटने का सामान्य तापमान के साथ संबंधित माना जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में भोपाल में फिर से बारिश होने की संभावना है और मार्च में भी मौसम बदला रहेगा। स्थानीय रिकॉर्ड के अनुसार, 74 साल पहले 11 फरवरी 1950 को भोपाल में रिकॉर्ड टेम्प्रेचर -1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी। इस समय तापमान में भी गिरावट हो रही है, जिसके बाद आंधी की चेतावनी और बारिश की संभावना है।




#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #weather #मौसम  #बारिश  #आंधी #फरवरी  #मार्च  #वेस्टर्नडिस्टरबेंस 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ