शब्दघोष ,नई दिल्ली । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव कराए जाने के साथ 26 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन सभी 26 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही 7 चरणों में वोटिंग होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले चरण में त्रिपुरा, तमिलनाडू में वोटिंग होगी। जबकि दूसरे चरण में महाराष्ट्र और राजस्थान में वोटिंग होगी। वहीं तीसरे चरण में गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाम की सीटों पर वोटिंग होगी। उधर चौथे चरण में उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में वोटिंग होगी। बता दें कि पांचवे चरण में झारखंड और यूपी की लखनऊ पूर्व सीट पर वोटिंग होगी। और हां, छठे चरण में हरियाणा और यूपी की गैंसारी सीट पर वोटिंग होनी है। सबसे आखरी 7वें चरण में बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और यूपी की अजा के लिए आरक्षित दुद्धी सीट पर वोट डाले जाएंगे.
#Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #politics #नई दिल्ली #मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार #चुनाव #विधानसभा #वोटिंग
0 टिप्पणियाँ