शब्दघोष नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 फेज में लोकसभा चुनाव होंगे। 4 जून को नतीजे आ जाएंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीट पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोटिंग, तीसरे चरण में 27 मई को 94 सीटों पर , चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर, छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर और 1 जून को सातवें एवं आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
#Mohanlal Modi #shabdghosh #election 2024 #election commission #chief election commissioner #Rajiv Kumar #New Delhi #India #general election #BJP #Congress #aap
0 टिप्पणियाँ