शब्दघोष भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में शेष रह गई अपने 6 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है इनमें सबसे महत्वपूर्ण छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल है उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने यहां से अपना प्रत्याशी विवेक साहू बंटी को बनाया है उल्लेखनीय है कि इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ घोषित किया जा चुके हैं सर्व विद्युत है कि मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसी सीट है जो कांग्रेस पर बची रह गई है वहीं भाजपा ने इस सीट को भी इस आम चुनाव में अपने पक्ष में करने के लिए कमर कस ली है यही वजह है कि उसने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी विवेक साहू बंटी को एक बार फिर उनके खिलाफ मैदान में उतारा है आज जारी हुई सूची में भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन से अनिल फिरोजिया, बालाघाट से भारती पारदी, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
#shabdghosh #BJP #Congress #nakulnath #kamalnath #Vivek Sahu bunty #Ujjain #Anil firoziya #Balaghat #Bharti pardhi #dhaar #Savitri Thakur #Indore #Shankar lalwani #Chhindwara #MP #Madhya Pradesh #general election
0 टिप्पणियाँ