मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस को संबोधित किया और चुनावी कार्यक्रम बताया।
इस बार के चुनाव में 96 करोड़ 88 लाख लोग वोट डालेंगे
इनमें 49 करोड़ 72 लाख पुरुष मतदाता हैं
जबकि 47 करोड़ 15 लाख महिला मतदाता हैं
85 साल से ऊपर के बुजुर्ग घर से ही मतदान कर सकेंगे
imp - 26 विधानसभा क्षेत्रों में भी चुनाव की घोषणा
मतदाता सूची से प्राप्त एपिक नंबर के आधार पर मतदाता अपना मतदान केंद्र समेत अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्याशियों को आपराधिक मामलों की जानकारी न्यूज़ पेपर और न्यूज़ टीवी चैनलों पर 3 -3 बार देनी होगी। बाहुबल धनबल फेकन्यूज़ बिल्कुल नहीं चलेंगे इन पर कड़ी नजर। हिंसा बिल्कुल मान्य नहीं ऐसा करने वालों के गैर जमानती वारंट जारी होंगे। मुक्त उपहार और पैसा नहीं बंट पाएगा इसके कड़े इंतजाम। आपका वोट दूसरा नहीं डाल पाएगा इसके लिए
भी सावधानी बढ़ती जाएगी
#election 2024 #election commission #India #democracy #declaration #Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #politics
0 टिप्पणियाँ