शब्दघोष, भोपाल। चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के माध्यमों से जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश में पहले ही चरण से वोटिंग शुरू हो जाएगी। यानी की मध्यप्रदेश में वोटिंग की शुरूआत 19 अप्रैल से ही हो जाएगी। और फिर इसके बाद अगले तीन चरणों में और वोटिंग होगी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। इनमें से 28 सिम भाजपा के पास है जबकि एकमात्र सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के पास बची हुई है।
imp - Bhopal में 7 मई को वोट पड़ेंगे । देखिए पूरा schedule
मध्य प्रदेश में पूरी वोटिंग का शेड्यूल इस प्रकार है-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को, दूसरे की वोटिंग 26 अप्रैल को, तीसर की 7 मई को, चौथे की 13 मई को, पांचवे की 20 मई को, छटवे की 25 मई को और सातवे चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। यह भी उल्लेखनीय है कि 4 जून को एक साथ पूरे देश की 543 सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
आईए जानते हैं कि मध्य प्रदेश में कौन सी सीट पर कब मतदान होगा-
- 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर वोटिंग होगी।
- 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान होगा।
- 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ की सीटों पर मतदान होगा।
- 13 मई को देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा सहित कुल 8 सीटों पर मतदान होगा।
अधिक जानकारी के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें
#लोकसभा चुनाव, #भाजपा, #सीट, #मप्र, #भोपाल #भारतीय निर्वाचन आयोग, #Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #politics
0 टिप्पणियाँ