Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा सांसद विवेक शेजवलकर का एक्स अकाउंट हैक

तत्काल मामले की जाँच के लिए विशेषज्ञों की मदद ली



शब्‍दघोष,ग्वालियर :मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने सांसद शेजवलकर के एक्स अकाउंट से अश्लील कंटेंट पोस्ट किया है। यहाँ तक कि कई अश्लील वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं। सभी पोस्ट सऊदी भाषा में हैं।

imp - धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग उज्जैन शिफ्ट

इस घटना के बाद आशंका जताई जा रही है कि सांसद विवेक शेजवलकर का एक्स अकाउंट सांसद के अनुभवी हैकर्स द्वारा हैक किया गया हो सकता है।हैक होने के बाद सांसद विवेक शेजवलकर ने तत्काल मामले की जाँच के लिए विशेषज्ञों की मदद ली है और अपने अकाउंट को फिर से बहाल करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेकर थाने में केस दर्ज कराने का निर्णय लिया है। 


#भाजपा सांसद, #विवेक शेजवलकर, #एक्स अकाउंट, #हैक, #अश्लील कंटेंट, #पोस्ट, #सऊदी भाषा, #अनुभवी हैकर्स, #जाँच, #विशेषज्ञ, #बहाल, #केस, #थाना #Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal  #Crime

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ