शब्दघोष, भोपाल: शहर में बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनी बन चुकी हैं और नई कॉलोनियां में प्लॉट कट रहे हैं। सीवेज से लेकर रोड, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं।अब ऐसी बनने वाली नई अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसकी शुरुआत हुजूर से होगी, जहां इस तरह की 15 कॉलोनियां चिह्नित हो चुंकी हैं।
imp - पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने छोड़ा कांग्रेस का साथ , कमलनाथ को झटका
कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि सबसे पहले उन कॉलोनियों पर कार्रवाई होगी, जहां अभी सिर्फ कॉलोनी के नाम पर रोड बनाकर प्लॉट काटे जा रहे हैं।उसके बाद ऐसी कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा, जहां कुछ निर्माण हो गया है।
#भोपाल, #अवैध कॉलोनी, #कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह, #बुलडोजर, #निर्देश, #सीवेज, #रोड, #पानी #हुजूर #Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal
0 टिप्पणियाँ