दूल्हे ने हिंदू धर्म अपनाकर लिया गोविंद नाम
शब्दघोष: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी, खजुराहो में एक अद्वितीय विवाह समारोह हुआ। यहां देसी दुल्हन, सरिता शर्मा और इटली के दूल्हे, गोविंद शर्मा (पूर्व नाम गुईदो) की शादी हुई। इस विवाह में पूरे हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया गया, जिसमें मंडप, मायना, हल्दी, मेहंदी टीका, और सात फेरे शामिल थे।
महत्वपूर्ण खबर - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात और उन्हें दी बधाई
इस विवाह को संपन्न कराने वाले खजुराहो के प्रसिद्ध समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा हैं। उन्होंने बताया कि उनके दामाद ने पूरी तरह से हिंदू धर्म अपना लिया है।इस विवाह समारोह में पूर्व संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, एमपी टूरिज्म के अध्यक्ष विनोद गोटिया, और मशहूर डायमंड व्यापारी विनोद गौतम सहित कई शख्सियत उपस्थित थीं।
#Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #खजुराहो #हिंदूविवाह #इटलीकेदूल्हे #देसीदुल्हन
0 टिप्पणियाँ