गर्मियाँ आते ही मटकों की मांग में वृद्धि
शब्दघोष,भोपाल: शहर की सड़कों के किनारे गुजरात और यूपी के डिजाइन वाले रंग-बिरंगे मटकों से सज गए हैं। गर्मियों के आगमन के साथ ही मटकों की मांग में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। शहर के आसपास बनने वाले सादे मटकों के अलावा अब नलों वाले रंग-बिरंगे मटक भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।
मटकों की मांग में वृद्धि : कोरोना महामारी के बाद से लोगों ने अपनी बदली आदतों में मटके का पानी पीना शुरू किया है, जिसके कारण मटकों की मांग में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। हालांकि, ईंधन के दामों में बढ़ोतरी का असर मटकों की कीमत पर भी नजर आने लगा है।
शहर की कई सड़कों के किनारे पर अब गुजरात और यूपी के डिजाइन वाले मटके बिक रहे हैं। यूं तो सालभर ही मटकों की बिक्री होती है, लेकिन गर्मी में इसका कारोबार बढ़ जाता है।मटकों के दाम नल लगे औसत मटके की कीमत सौ से 120 रुपये तक है। साइज के अनुसार इनके दाम तय किए जाते हैं।
#मटक #गुजरात #यूपी #रंग_बिरंगे_मटक #गर्मी #शहरी_सड़कें #भोपाल
0 टिप्पणियाँ