Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या के पीछे छुपा प्यार: युवक की हत्या करने वाला सरफिरा प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस ने की खुलासा

दुल्हन के सिरफिरे प्रेमी ने युवक की हत्या, खुलासा ताजगी से



शब्‍दघोष,छतरपुर:युवक की हत्या में दो दिन पहले हुई घटना का खुलासा हो गया है, जिसमें सामने आया है कि हत्या का आरोपी उसकी होने वाली दुल्हन के सिरफिरे प्रेमी ने किया। इस सनकी आशिक ने युवक को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

महत्‍वपूर्ण खबर - पत्नी ने राशन और काम के बारे में पूछा तो पति ने कर दी पिटाई,मामला दर्ज

युवक की हत्या में खुलासा- छतरपुर के जुझारनगर थाना क्षेत्र के बिदुआन पुरवा के खेत में दो दिन पहले इंद्रपाल अहिरवार का शव मिला था। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने कहा कि मृतक की शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।


युवक ने किया था एकतरफा प्यार - आरोपी युवक ने मृतक की होने वाली दुल्हन से एक तरफा प्यार किया था। जब उसकी शादी तय हो गई तो वह उसकी शादी तोड़ने में लग गया। युवक ने सोशल मीडिया में लड़की के होने वाले पति से दोस्ती की और फिर उसे मिलने के लिए बुलाया। बात बिगड़ने पर इस सरफिरे आशिक ने उस पर शादी तोड़ने का दबाव बनाया। जब बात बिगड़ी तो इस युवक ने इंद्रपाल को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर मोबाइल की सिम तोड़कर फरार हो गया।



#Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal

#Crime #police #lover #murder #shadi

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ