Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बच्चों के साथ मनाई होली, गांवों में चल रहे हैं दौरे

 


शब्‍दघोष,शिवपुरी: होली के त्योहार के दिनों में राजनीतिक क्षेत्र में भी खास महसूस होता है। चुनावी माहौल में होली के रंग और धूमधाम कुछ अधिक ही अलग नजर आते हैं। इसी धूमधाम में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बच्चों के साथ मणिकपुर गांव, शिवपुरी में होली मना रहे हैं।

imp - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा देश में घोटा जा रहा है लोकतंत्र का गला

मंत्री सिंधिया ने बच्चों के साथ होली मनाई, दी शुभकामनाएं

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बच्चों को हलवा पुरी बांटते हुए और 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी। उनकी खुशी और उत्साह से भरी होली की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

गांव-गांव दौरे कर रहे मंत्री सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं। उनके द्वारा गांवों में किए जा रहे दौरों में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर वे लोगों के दर्द और दुख को सुन रहे हैं। उनके इस कार्यक्रम में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित हैं और लोगों के साथ उनकी बातचीत कर रहे हैं।



#होली #ज्योतिरादित्य_सिंधिया #शिवपुरी #बच्चे #खेल #गांव #चुनावी_महौल #भाजपा #लोकसभा_चुनाव #होली_के_रंग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ