वन विभाग द्वारा 10 स्थानों पर बेची जाएगी लकड़ी, लोग खरीद सकेंगे 8.16 रुपए में
शब्दघोष,भोपाल: भोपाल में 24 मार्च को 1000 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इस अवसर पर वन विभाग ने अपनी तैयारियों को तेज किया है। वन मंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल भोपाल आलोक पाठक ने बताया कि शहर में 10 प्रमुख केंद्रों पर अस्थाई लकड़ी विक्रय केंद्र बनाए जा रहे हैं, जहां से सरकारी दर पर कोई भी होलिका दहन के लिए लकड़ी खरीद सकता है।
imp - प्रदेश के पहले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना, मरीजों को मुफ्त इलाज
पाठक ने बताया कि ये केंद्र अहमदपुर डिपो, बिट्टन मार्केट, कोलार पत्रकार कॉलोनी, सर्वधर्म कॉलोनी, गोविंदपुरा, जहांगीराबाद, बैरागढ़, मंगलवारा, मयूर विहार और ईमामबाड़ा में लगेंगे। यहां रियायती दरों प्रति किलो 8.16 रुपए में लकड़ी सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक दी जाएगी।
#होलिका दहन #Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #holy
0 टिप्पणियाँ