घटना में महिला की मौत, पुलिस आरोपी पति की तलाश में
शब्दघोष, सरकंडा: न्यायधानी में एक खौफनाक मामले की रोशनी में एक और घटना सामने आई है। सरकंडा इलाके के स्थित सर्कल थाना क्षेत्र में होली की रात, शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी पर टंगिया से जानलेवा हमला किया। इस हमले में घायल महिला की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है।
imp - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाई दूज के मौके पर 'नारी शक्ति वंदन' कार्यक्रम में शामिल
मामले के अनुसार, घटना बिलासपुर के चिंगाराजपारा की है। मुकेश साहू (28 वर्ष) और श्वेता कौशिक (23 वर्ष) ने लव मैरिज की थी और किराए के मकान में रहते थे। होली की रात, मुकेश शराब के नशे में धुत लौटा और दोनों के बीच लड़ाई हो गई। मुकेश ने अपना आपा खो दिया और टंगिया से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी पति की तलाश में है। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के पीछे का कारण भी जांचा जा रहा है।
#HusbandAttack #WifeKilled #HoliNightHorror #BilaspurMurder #DomesticViolence #PoliceInvestigation
0 टिप्पणियाँ