पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर किया विवादित बयान, उठाए गंभीर आरोप
शब्दघोष, भोपाल: पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया है। उन्होंने केजरीवाल के विरुद्ध गंभीर आरोप उठाए हैं, साथ ही उन्हें जेल में बंद होने का भी जिक्र किया है।
सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लक्ष्मण सिंह ने लिखा, "अरविंद केजरीवाल ने सत्याग्रह कर पानी और नमक से अपना व्रत तोड़ा था और पार्टी बनाकर सरकार दो प्रदेशों में बनाई थी। दुख की बात है कि वो शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं। सत्ता का प्रभाव है। अब शायद अनशन नमक पानी से नहीं, बीयर से तोड़ेंगे।"
imp - होली की रात: न्यायधानी में पति ने टंगिया से पत्नी पर हमला किया
लक्ष्मण सिंह का बयान कांग्रेस की नीतियों और अरविंद केजरीवाल की निति धारा पर सवाल उठाने के लिए मशहूर है। उन्होंने पहले भी कई बार अपने विचारों को सामने रखा है और पार्टी को इसके लिए स्पष्टीकरण देने की मांग की है।
#लक्ष्मणसिंह #अरविंदकेजरीवाल #बीयर #सत्याग्रह #शराबघोटाला #सोशलमीडिया #Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #politics
0 टिप्पणियाँ