Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र के 5 शहरों में तापमान पहुंचा 35 डिग्री के पार

मार्च में ही दिखने लगे गर्मी के तीखे तेवर

मार्च, गर्मी, तेवर, मध्य प्रदेश, मौसम, तापमान,

शब्‍दघोष,भोपाल, 14 मार्च 2024: मध्य प्रदेश के मौसम में मार्च के महीने में ही गर्मी के तेवर बढ़ गए हैं। प्रदेश के 5 शहरों में तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है।विभिन्न शहरों में तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।मंडला और सिवनी में सबसे ज्यादा तापमान 36.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है, जबकि पचमढ़ी में सबसे कम 29.4 डिग्री तापमान रहा है।मौसम विभाग के अनुसार, 16 मार्च से एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है। अब इसका प्रभाव देखने को मिलेगा कि क्या यह गर्मी का दौर शुरू हो गया है।

यहां देखिए तापमान की ताजा स्थिति:

  • रतलाम: 36 डिग्री
  • दमोह: 36 डिग्री
  • नरसिंहपुर: 36 डिग्री
  • मंडला: 36 डिग्री
  • सिवनी: 36 डिग्री
  • भोपाल: 34.6 डिग्री
  • इंदौर: 33.2 डिग्री
  • ग्वालियर: 31.9 डिग्री
  • जबलपुर: 34.2 डिग्री
    #मार्च, #गर्मी, #तेवर, #मध्य प्रदेश, #मौसम, #तापमान, #35 डिग्री, #शहर, #रतलाम, #सिवनी, #दमोह, #नरसिंहपुर, #मंडला, #पचमढ़ी, #मौसम प्रणाली, #हवाओं का रुख, #उतार-चढ़ाव #Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ