दिनांक 9 मार्च शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत
शब्दघोष,मुरैना:माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रचार प्रसार वाहन को दिनांक 7 मार्च को श्री अनुज त्यागी प्रथम जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति जौरा एवं सुरेंद्र सिंह सिकरवार अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता संघ जौरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिनांक 9 मार्च शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य अपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम विधि, मोटर दुर्घटना से संबंधित दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एन.आई. एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, पारिवारिक विवादों से संबंधित विभिन्न प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त बैंक ऋण वसूली एवं नगर पालिका के जलकर, संपत्तिकर तथा विद्युत अधिनियम के प्रीलिटिगेशन प्रकरण का निराकरण उभयपक्षों की परस्पर आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा। प्रचार प्रसार वाहन रवानगी के समय रविंद्र कुमार शर्मा द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्रीमती सुषमा त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, महेश कुमार त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री संध्या गर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, गोपाल जाटव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं अन्य न्यायाधीशगण महोदय सहित अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ