Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सीहोर तक बनेगा नया फोर लेन, इंदौर-उज्जैन को बैरागढ़ जाने की जरूरत नहीं

 

फोर लेन

शब्‍दघोष, भोपाल, 27 मार्च 2024: भोपाल से इंदौर और उज्जैन की ओर जाने के लिए एक नया फोर लेन का विकल्प उपलब्ध होने जा रहा है। यह नया फोर लेन सीहोर तक बनाया जाएगा, जिससे करीब 10 लाख आबादी इंदौर और उज्जैन जाने के लिए बैरागढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी।

बड़झिरी से सीहोर तक फोर लेन का काम पूरा हो गया:

  1. भदभदा चौराहे से नीलबड़ होते हुए सीहोर जाने वाले रास्ते पर बड़झिरी तक टू लेन रोड को फोरलेन करने का काम लगभग पूरा हो गया है।
  2. अगले महीने से बड़झिरी से सीहोर तक 22.5 किमी की फोरलेन का काम शुरू होगा।
  3. इसके बाद भदभदा चौराहे से सीहोर तक आधे घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

फोर लेन का फायदा:
  1. फोर लेन बन जाने पर सीहोर जाने में सिर्फ आधे घंटे का समय लगेगा।
  2. इससे रोशनपुरा से ऊपर की ओर के भोपाल वासियों को इंदौर, उज्जैन जाने के लिए बैरागढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी।
  3. इससे वे कमला पार्क और बैरागढ़ के ट्रैफिक जाम से बच सकेंगे।
  4. फोर लेन के निर्माण पर करीब 80.61 करोड़ खर्च होंगे।
  5. नए फोर लेन के बनने से भदभदा से बैरागढ़ होते हुए सीहोर जाने में लगभग डेढ़ घंटे की बजाय सिर्फ आधे घंटे लगेगा।

काम की समाप्ति और लाभ:

  1. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअल भूमिपूजन किया है।
  2. पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के के अनुसार, इस काम को डेढ़ साल में पूरा किया जाएगा।

#NewFourLane #Sehore #Bairagarh #InfrastructureDevelopment #RoadExpansion #Transportation #UrbanDevelopment #Madhyapradesh #shabdghosh #शब्‍दघोष #shabdghoshnews #Bhopal

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ