नए नियम: शवों को उचित तरीके से फ्रीजर में रखना होगा
महत्वपूर्ण खबर - संस्कृत विद्यालय के सहायक शिक्षक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप
यह नया नियम राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा कोविड काल में शवों के संरक्षण के लिए जारी किए गए नियमों के संशोधन का हिस्सा है। यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि मरीज के शव को अच्छे से संरक्षित रखा जाए, चाहे बिल भुगतान हुआ हो या नहीं। निजी अस्पतालों के प्रतिष्ठान्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष, डॉ. रणधीर सिंह ने इस बारे में टिप्पणी की और कहा कि निजी अस्पतालों में फ्रीजर की व्यवस्था नहीं होती है, लेकिन अस्पताल शव का उचित रखरखाव करते हैं जब बिल भुगतान नहीं होता। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि शव को परिजनों को सौंपने जाने तक अस्पताल में पूरी गरिमा से रखा जाता है।
नए नियमों के अनुसार, शव को प्राप्त न होने पर उसे फ्रीजर में उचित तरीके से रखने का इंतजाम किया जाएगा तथा शीतगृहों तक परिवहन की निश्शुल्क व्यवस्था भी होगी। यह नियम स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय किए गए अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के लिए लागू होगा।
#Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal #hospital #deadbody #privatehospital #bill
0 टिप्पणियाँ