Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पंतजलि की नकली प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पर छापेमार

मध्य प्रदेश के रायसेन में सरकारी छापेमार

पंतजलि, नकली प्रोडक्ट, छापेमारी,

शब्‍दघोष, भोपाल/रायसेन:मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पंतजलि के नकली प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पर सरकारी छापेमार कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में 30 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है।पंतजलि की लीगल टीम ने रायसेन जिले के औद्योगिक नगरी मंडीदीप में राजसी इंडस्ट्रीज में छापा मारा। इस दौरान अलग-अलग कंपनियों के आयल की पैकेजिंग बरामद हुई। पंतजलि के लीगल एडवाइजर एडवोकेट विजय सोनी ने बताया कि कंपनी के खिलाफ काफी समय से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद दिल्ली कोर्ट में वाद दायर किया गया था।

imp  - छिंदवाड़ा चुनाव 2024 कमलनाथ की जनता से भावुक अपील आखरी दम तक साथ देने की

मंडीदीप में लगातार सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। पहले भी ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट सामान के मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और किसी भी ब्रांडेड कंपनी के सामान का उपयोग करने से पहले उसकी पूरी जाँच करनी चाहिए।



#पंतजलि #नकलीप्रोडक्ट #छापेमार #मध्यप्रदेश #रायसेन #औद्योगिक #सेहत #छापेमारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ