Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

अब school में होगा 1 से 15 साल के students का vaccination. government द्वारा 15 मई की डेडलाइन

 भोपाल कलेक्टर ने दिए आदेश; 15 मई तक रिपोर्ट सौंपनी होगी


स्कूल खुलने की तारीख, बच्चों के टीकाकरण, भोपाल कलेक्टर, जेपीनीज इंस्फेलाईटिस, शिक्षण सत्र 2024, भारत


शब्‍दघोष, भोपाल: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जेपीनीज इंस्फेलाईटिस (दिमागी बुखार) के टीके को लेकर सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल को निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के अनुसार, 1 अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरू हो रहा है। स्कूलों में बच्चों को जेई के टीके लगवाने के लिए पेरेंट्स को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही, 15 मई तक टीकाकरण की रिपोर्ट भी सौंपनी होगी।

imp - किसानों द्वारा जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगाया गया

स्कूलों के संचालकों और प्रिंसिपलों को दिए गए निर्देशों के अनुसार, किताब और यूनिफॉर्म दुकान के संचालकों को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे अपने दुकानों पर आने वाले पेरेंट्स को टीकाकरण के बारे में जागरूक करेंगे।कलेक्टर सिंह ने बताया कि 27 फरवरी से भोपाल जिले में जेपीनीज इंस्फेलाईटिस की बीमारी से बचाव के लिए 1 से 15 वर्ष के बच्चों को जेई टीके लगाए जा रहे हैं।कलेक्टर ने सभी स्कूल के संचालकों और प्रिंसिपलों को मीटिंगों में भी पेरेंट्स को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। जब भी स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग हो, उन्हें टीकाकरण के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया गया है।


#SchoolsReopen #JPVaccine #BhopalNews #Education #ChildHealth

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ