भाजपा नेता के ढाबे पर चाय बनाने का वीडियो वायरल
शब्दघोष,शिवपुरी: मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने शिवपुरी में एक अनोखी चाय पार्टी का आयोजन किया है, जहां उन्होंने भाजपा नेता के ढाबे पर जाकर चाय बनाई। यह घटना कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक गर्माहट का कारण बनी है। राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान, जो 3 मार्च को शिवपुरी में होने वाली है, इस मौके पर जीतू पटवारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा नेता हरिओम रघुवंशी के ढाबे पर रुककर चाय बनाई।
महत्वपूर्ण खबर - भाजपा विधायक मोहन शर्मा: अधिकारियों के रवैये से परेशान, आत्मदाह की चेतावनी दी
इस अनोखे इनिशिएटिव के दौरान, जीतू पटवारी ने भाजपा नेता हरिओम रघुवंशी के साथ चाय की चुस्कियां लीं। ढाबे पर रुकते ही चाय बनाने का काम करते हुए उन्होंने देखा गया और उन्होंने भी अपनी कौशल से चाय पीने वालों को बनाई।इस अनोखे घटना के बारे में जानकर, लोगों की रायें विभाजित हैं। कुछ लोग इसे एक पॉसिटिव राजनीतिक कदम मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे चुनावी दौर में झगड़ा बढ़ाने का प्रयास मान रहे हैं।
महत्वपूर्ण खबर -राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आगाज, मुरैना में भारी बारिश के बीच स्वागत
जीतू पटवारी ने इस मौके पर एक ट्वीट में कहा, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भाजपा नेता हरिओम रघुवंशी जी के ढाबे पर चाय बनाई। यह एक संवेदनशील, सख्त और साथीपूर्ण राजनीतिक परंपरा का हिस्सा है।"हरिओम रघुवंशी ने भी इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा, "आपके साथ मिलकर चाय पीना अच्छा लगा @jitupatwari जी। आशा है कि इससे हमारी राजनीतिक परंपरा में नए संबंध बनेंगे।"
#Madhyapradesh #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews #Bhopal
#jeetupatwari Etea #BJP #congress #rahulgandhi
#politics
0 टिप्पणियाँ