शब्दघोष नई दिल्ली। देशभर में राजनीतिक रूप से विशिष्ट स्थान रखने वाले दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत से बड़ी राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में समन की अनदेखी के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी। वहां अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि सीएम के खिलाफ जिन धाराओं का मामला दर्ज है वो जमानती हैं। केजरीवाल के वकील ने बॉन्ड भरवाकर जमानत की अर्जी दी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने 15 हजार के निजी मुचलके और ₹100000 की जमानत पर केजरीवाल को जमानत दे दी। इस मामले में अब 1 अप्रैल को सुनवाई होगी। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद अरविंद केजरीवाल कोर्ट में प्रस्तुत हुए थे।
#Arvind Kejriwal #nai Delhi #शराब घोटाला #अदालत #जमानत #central government #Ed #corruption #New Delhi #shabdghosh #शब्दघोष #shabdghoshnews
0 टिप्पणियाँ