शब्दघोष, कोलकाता। भ्रष्टाचार के आरोपों से गिरी तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल सरकार को यहां की हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण से पहले शिक्षक भर्ती घोटाले के चलते एक झटके में 25 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरियां जाना पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका है।तथ्य यह है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए 2016 में ममता बनर्जी सरकार की ओर से की गई नियुक्तियों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद 25,753 लोगों की नौकरियां एक झटके में चली गई हैं और उन्हें अबतक प्राप्त वेतन भी 12% ब्याज के साथ लौटाना पड़ेगा। आरोप है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने उन लोगों को नौकरी दी जो मेरिट में नहीं थे। बताया जाता है कि इसके लिए भारी स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ था।
#West Bengal #Mamta banarji #Partha Ghosh #BJP #Congress #High court #employment #placement #corruption #CBI #teacher #scam #Kolkata
0 टिप्पणियाँ