शब्दघोष, भोपाल। राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सींगापुरा गांव में अश्लील डांस का मामला गर्मी पड़ गया है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह अश्लील डांस कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के इशारे पर कराया गया। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय सूत्र बताते हैं कि वादा निभाओ यात्रा को लेकर दिग्विजय सिंह सींगापुरा पहुंचने वाले थे। लेकिन वहां लोगों की भीड़ नहीं थी। यह पता चलने पर उनके खेमे की ओर से नाराजगी जताई गई और कार्यक्रम के आयोजकों पर दबाव डाला गया कि भीड़ इकट्ठा करने के लिए कुछ भी करो। यदि लोग इकट्ठे नहीं हुई तो राजा साहब की बदनामी होगी और तुम सब लोग भी बख्शे नहीं जाओगे। बताया जाता है कि इसी दबाव के चलते गांव में अश्लील डांस हुआ। लोग इकट्ठे हुए या नहीं यह वाद का विषय है। लेकिन दिग्विजय सिंह जरूर विवादों में आ गए हैं। इस आपत्तिजनक आयोजन में उनका हाथ हो सकता है यह दावा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि 2 दिन बीतने पर भी असली डांस कराने को लेकर किसी भी नेता अथवा कार्यकर्ता की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। और ना ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई ही की गई। खास बात यह की अभी तक दिग्विजय सिंह ने उक्त अश्लील डांस की निंदा न
ही की है। डांस उन्हीं के इशारे पर कराया गया होगा, यह इसलिए भी सोचा जा रहा है।
#Rajgarh byavara #chachauda #election #Digvijay Singh #roadmal Nagar #Congress #BJP #dance #
0 टिप्पणियाँ