शब्दघोष, रायपुर। नक्सली एनकाउंटर को फर्जी और नक्सलियों को शहीद तथा ओसामा बिन लादेन को जी कहकर संबोधित करने वाले कांग्रेसियों को मतदाता गेट आउट कहने के मूड में आ गए हैं। ज्ञात ही है कि पुलिस और सुरक्षा बल की मिली जुली मुहिम के चलते खूंखार नक्सलवादियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था। पुलिस और सुरक्षा बल की इस कार्रवाई को देशभर के लोग सराह रहे हैं। लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस और सुरक्षा बलों को हतोत्साहित करने का क्रम बनाए रखा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं। वही कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट नक्सलवादियों को शहीद कहकर संबोधित कर रही हैं। यह तो सभी जानते हैं कि इसी पार्टी के दिग्विजय सिंह ओसामा बिन लादेन को जी और भारत के मोस्ट वांटेड हत्यारे हाफिज सईद को साहब कहकर संबोधित करते रहे हैं। यह भी सबको पता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी सेना के शौर्य पर संदेह करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत मांग चुके हैं। ऐसे कांग्रेसियों से अब आम जनता गेट आउट कहने के मूड में आ गई है। भाजपा द्वारा इस हरकत के लिए कांग्रेस को धिक्कारा कर जा रहा है।
#Digvijay Singh #encounter #naxalite #Kanker #Chhattisgarh #Raipur #Bhopal #Delhi #Bhupesh Baghel #Supriya shrinet #Digvijay Singh #Osama bin Laden #Hafiz said #jaakir naik #police #security force #surgical strike #hairstyle #air strike #Sonia Gandhi #Rahul Gandhi #election #politics #dirty politics
0 टिप्पणियाँ