इंदौर, भोपाल, धार में निर्मित 4 ओवरब्रिज, कार्यान्वयन की तिथि जून में
शब्दघोष: मध्यप्रदेश में सेतु बंधन योजना के अंतर्गत 10 फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज के निर्माण की तैयारी में अहम कदम बढ़ाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर 15 अप्रैल को टेंडर खोला जाएगा, लेकिन चुनाव आचार संहिता के तहत कार्यान्वयन की तारीख जून में फिक्स की गई है। मप्र रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन की देखरेख में इंदौर, भोपाल और धार में फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।
इंदौर में 6 लेन के 4 फ्लाईओवर, भोपाल और धार में 4 लेन के 2 ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, विदिशा, सिवनी, और ग्वालियर में भी ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।केंद्र से प्राप्त धनराशि के आधार पर प्रदेश में 21 फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, जिसका कुल खर्चा लगभग 850 करोड़ रुपये है। इनमें से कुछ कार्य शुरू हो चुके हैं, और बाकी के लिए सलाहकार एजेंसी के चयन का इंतजार है।मप्र रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के मुख्य अभियंता, गोपाल सिंह, ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जून में वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। निर्माण कार्य की निगरानी भी मप्र रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा होगी।
#MadhyaPradesh #Construction #Infrastructure #Flyovers #Development
0 टिप्पणियाँ