Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सियासी गहराई में विधायक पत्नी की जिद के सामने झुके बसपा प्रत्याशी, अपने घर को छोड़ा और टेंट में बसाया अपना ठिकाना

 बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने सियासी आंच में छोड़ा घर

बालाघाट, बासपा प्रत्याशी, कंकर मुंजारे, अनुभा मुंजारे, घर छोड़ा, संघर्ष, राजनीतिक विवाद, चुनावी माहौल


शब्‍दघोष, बालाघाट : पूर्व सांसद और बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे और कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के रिश्ते पर सियासत में आंच पड़ ही गई है। 5 अप्रैल की रात, कंकर मुंजारे ने अपने वाहन में सामान संग अपने घर को छोड़ दिया। उन्होंने निवास के लिए गांगुलपारा के निकट एक ग्राम में टेंट जैसी झोपड़ी में शिफ्ट होने का फैसला किया। इस दौरान कंकर मुंजारे की भावुकता भी दिखाई दी।

कंकर मुंजारे ने अपनी गरज का इस्तेमाल करते हुए कहा, "वे सिद्धांतों पर चलने वाले नेता हैं, जो कहते वह कर के दिखाते हैं।" उन्होंने बताया कि वह 4 अप्रैल को ही छोड़ गए थे, लेकिन उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे उनके चुनावी प्रचार से नाराज थीं। अनुभा मुंजारे के समर्थन में किए जा रहे चुनावी प्रचार से खासे नाराज कंकर मुंजारे कहते हैं कि एक ही घर में दो अलग-अलग पार्टियों के चुनावी कार्यक्रम तय नहीं हो सकते।

इसी संदर्भ में, जब अनुभा मुंजारे ने उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा, तो कंकर मुंजारे ने कहा कि "बेटी मायके से विदा होती है, किंतु उसकी अर्थी ससुराल से निकलती है।" उन्होंने अपनी बीवी की जिद के सामने झुकने को मना किया।


#बालाघाट #बासपा #कंकरमुंजारे #अनुभामुंजारे #राजनीति #संघर्ष   #Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ