Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी की वारदात 15 तोला सोना चोरी, पुलिस अंजामदारों की तलाश में

पुलिस टीम ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की


सोना, चोरी, अपराध, पुलिस, चोर, वारदात, गिरफ्तार, मकान, आभूषण, सीसीटीवी

शब्‍दघोष,धार, मध्य प्रदेश:धार जिले के ग्राम पीपलखेड़ा में गुरुवार को एक बड़ी चोरी की वारदात हुई है। इस घटना में बदमाशों ने परिवार की मौजूदगी में ही 15 तोला सोना चोरी करके फरार हो गए हैं। सूचना पर नौगांव पुलिस टीम ने मौका स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है।

नौगांव थाना अंतर्गत ग्राम पीपलखेड़ा में निवास करने वाले नितिन पिता भगवान सिंह सुनेर के मकान में चोरी हुई है। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने सुबह के समय मकान में प्रवेश करने के लिए मुख्य दरवाजे के पास बनी खिड़की के सरिये को काटकर अंदर घुसा। मकान में उपस्थित परिवार की नींद के दौरान, बदमाशों ने अलमारी में रखे सोने के आभूषणों को चुराया।नितिन सुनेर ने बताया कि बदमाशों ने एक सोने का हार, एक सोने की झुमकी, चुड़ी, बाजूबंद, चांदी की पायल, और मंगलसूत्र चोरी किया है। इन चोरी हुए आभूषणों की कीमत को लगभग 15 लाख रुपये के आसपास बताया जा रहा है।

पुलिस टीम ने मौके पर फिंगर प्रिंट और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में जांच जारी है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


**हैशटैग्स:** #धार #चोरी #सोनाचोरी #पुलिस #अपराधिकारी #नौगांव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ