राजकुमार आनंद का इस्तीफा, सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
शब्दघोष, नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने आबकारी घोटाले मामले में उसके साथियों के साथ सरकार पर उठाए गए आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने के समय सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं।
राजकुमार आनंद ने साल 2020 में पटेल नगर सीट से पहली बार विधायक बने थे। इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था।
पिछले वर्ष नवंबर महीने में ईडी ने सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था और इससे पहले उन्होंने मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर छापा मारा था। ईडी की टीम ने मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास समेत 9 जगहों पर छानबीन की थी। इस घटना से दिल्ली सरकार में खलबली मच गई है और विपक्ष इसे भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी खामोशी के साथ लेता है।
#आबकारी_घोटाला #दिल्ली_सरकार #राजकुमार_आनंद #इस्तीफा #भ्रष्टाचार #ईडी
0 टिप्पणियाँ