Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Free डेंटल चेकअप 16 अप्रैल को परम पूज्य 108 संत वासुराम साहिब के जन्मोत्सव पर

डॉक्टर द्वारा मुफ्त डेंटल सेवाएं प्रदान की जाएंगी रजिस्ट्रेशन की तारीखें 14 और 15 अप्रैल को

संत वासुराम, जन्मोत्सव, डेंटल चेकअप, स्वास्थ्य, मुफ्त सेवाएं, रजिस्ट्रेशन

शब्‍दघोष,बैरागढ़: प्रसिद्ध संत वासुराम साहिब के जन्मोत्सव के अवसर पर, एक महत्वपूर्ण सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सामाजिक पहल के तहत, फ्री डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन 16 अप्रैल को किया जाएगा। यह शिविर बैरागढ़ के H वार्ड में स्थित संत वासुराम दरबार में आयोजित किया जाएगा। इस मुहीम के माध्यम से, निःशुल्क डेंटल सेवाएं डॉ. नरेंद्र गिदवानी द्वारा प्रदान की जाएंगी। दर्शन (हिमांशू) वासवानी एवं संत वासुराम सेवा समिति ने समाज बंधुओं से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

imp - इंदौर की सुर्खियों में छाई धोखाधड़ी की गहराई: किराना कारोबारी को फंसाने वाली युवती गिरफ्तार

इस उपयोगी सेवा में, शिविर में परीक्षण के बाद आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी फ्री दी जाएगी। शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। पुरुषोत्तम लाल वासवानी (गद्दी नशीन) ने बताया कि इस शिविर में फ्री चेकअप करवाने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने की तारीख 14 एवं 15 अप्रैल रखी गई है।इस प्रस्तुति से सामाजिक सेवाओं के माध्यम से, संत वासुराम साहिब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यह चेकअप शिविर समाज के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे सफल बनाने के लिए समाज के सभी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है।


#संतवासुराम #जन्मोत्सव #डेंटलचेकअप #फ्रीसेवा #रजिस्ट्रेशन #स्वास्थ्य #सेवाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ