Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पांच सटोरियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से मिला लाखों का हिसाब-किताब

 ऑनलाइन सट्टे की लिंक लेकर चल रहे थे ये संचालक

इंदौर, पुलिस, सट्टा, आरोपी, क्रिकेट, गिरफ्तारी, आर्थिक अपराध

इंदौर, मध्य प्रदेश: आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा संचालित करने वाले पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके पास से लाखों रुपये का हिसाब-किताब भी मिला है।*

महालक्ष्मी नगर के फ्लैट में सट्टा संचालित: पुलिस के मुताबिक, शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट को किराए पर लेकर सट्टा संचालित किया जा रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और पांच युवकों को धर दबोचा।  

आरोपियों के पास से मोबाइल और लैपटॉप बरामद:आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा, उनके पास से लाखों के हिसाब-किताब भी मिला है।  

मुंबई से लिंक, ऑनलाइन सट्टा संचालित:पुलिस की मानें तो पकड़े गए सटोरिय इंदौर के रहने वाले हैं, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम पंकज, शक्ति, हेमंत, अंबे और वीरेंद्र बताया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।  

इस मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्हें कानूनी कार्रवाई के तहत सख्त सजा का सामना करना पड़ सकता है।  



#इंदौर #सट्टा #क्रिकेट #आरोपी #पुलिस #मध्यप्रदेश   #Madhyapradesh  #shabdghosh  #शब्‍दघोष #shabdghoshnews   #Crime





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ