जनसभा के बाद उड़ान के लिए तैयार हो रहे थे, लेकिन...
शब्दघोष,शहडोल, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जनसभा के दौरान हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने से उड़ान नहीं भर सकी। राहुल गांधी ने शहडोल जिले के बाणगंगा मेला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। सभा के बाद उन्हें जबलपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन फ्यूल खत्म होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ।
imp - लंबे इंतजार के बाद ग्वालियर-मुरैना लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने घोषित किया अपना प्रत्याशी
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि समय पर फ्यूल नहीं मिलने के कारण हेलीकॉप्टर का उड़ाने से इंकार किया गया। इसके बाद राहुल गांधी को अपने मंच पर से बाय रोड जबलपुर जाने के लिए वाहन प्राप्त कराया गया।राहुल गांधी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन उन्होंने जबलपुर जाने का निर्णय किया है और इसके लिए अन्य वाहन का प्रयोग किया जा रहा है।
#राहुलगांधी #हेलीकॉप्टर #फ्यूलसमस्या #शहडोल #मध्यप्रदेश #चुनावीसभा #जनसभा #congress
0 टिप्पणियाँ