रेवाड़ी में डीसी निशांत कुमार यादव की सख्त चेतावनी
शब्दघोष, भोपाल:चुनावी खर्चे में शामिल होंगे SMS: रेवाड़ी के डीसी निशांत कुमार यादव ने घोषणा की है कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा भेजे गए प्रचार SMS का खर्च उनके चुनावी खर्चे में जोड़ा जाएगा।
मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी का गठन: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, जिला में मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है जो सोशल मीडिया सहित सभी मीडिया पर नजर रखेगी।
प्रतिबंधित होगा थोक SMS: मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले तक राजनीतिक प्रकृति के थोक SMS भेजने पर प्रतिबंध रहेगा।
आपत्तिजनक SMS पर कार्रवाई: चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक SMS भेजने वालों पर MCMC कमेटी की कड़ी नजर रहेगी और उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।
#RajasthanElections2024 #ElectionCampaign #SMSExpenses #PoliticalNews #ElectionCommission
0 टिप्पणियाँ