मऊगंज में जनसभा का आयोजन सतना में जनसभा की तैयारियां
शब्दघोष,भोपाल, दिनांक 10/04/2024: केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी 11 अप्रैल को रीवा और सतना जिलों के प्रवास पर रहेंगे। उनके दोपहर 12 बजे मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के नईगढ़ी देवतालाब ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा। श्री सिंह दोपहर 2.30 बजे सतना जिले की नागौद विधानसभा के अंगोला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
उनके प्रवास के दौरान श्री राजनाथ सिंह जी विभिन्न क्षेत्रों के जनता के समस्याओं को सुनेंगे और सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए अपने निर्देश देंगे। यह प्रवास सरकार के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा और जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
#राजनाथसिंह #प्रदेशप्रवास #रीवा #सतना #जनसभा #रक्षामंत्री
0 टिप्पणियाँ